जबलपुर:हत्याकांड का खुलासा,वृद्धा की हत्या और युवती से दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार

 जबलपुर:हत्याकांड का खुलासा,वृद्धा की हत्या और युवती से दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार
SET News:

जबलपुर के कोतवाली थाना अन्तर्गत खिन्नी मौहल्ले मे बीते 2 दिन पहले 70 वर्षीय वृद्धा की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पनागर निवासी प्रतीक चौधरी को गिरफ्तार किया है।मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की मंगलवार की सुबह खिन्नी मौहल्ले मे 70 वर्षीय वृद्धा की कमरे में लाश मिली थी।जहां पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर वृद्धा की मौत की पुष्टि हुई थी।वहीं कमरे में उस रात सो रही दो नातिन से जांच के दौरान पूछताछ में नातिन ने बताया की पनागर का रहने वाला प्रतीक चौधरी उससे शादी करना चाहता था।वहीं वह पहले से शादी शुदा था। उसने घर में यह बात बताई तो घर वालो ने मना कर दिया।वहीं सोमवार की रात वह दादी के घर में बहन के साथ सो रही थी।वहीं रात में प्रतीक घर के अंदर आ गया और धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया।वहीं जब बहन जाग गई तो उसने बहन को धमकियां दी और हाथ पैर बांध दिए।वहीं जब दादी को आहट मिली तो दादी मौके पर पहुंची।वहीं प्रतीक दादी का गला दबाकर उनकी हत्या कर दी।और उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।जहां नातिन से पूछताछ में हुए खुलासे के बाद पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी प्रतीक को पनागर से गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कारवाई की है।

jabalpur reporter

Related post