जबलपुर: बीच सड़क में नाबालिग मचाते रहे दहशत गर्दी,ईटा-पत्थर और बेल्ट से की पिता,पुत्र को पिटाई

 जबलपुर: बीच सड़क में नाबालिग मचाते रहे दहशत गर्दी,ईटा-पत्थर और बेल्ट से की पिता,पुत्र को पिटाई
SET News:

जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र में तीन नाबालिगों ने पिता पुत्र के साथ जमकर मारपीट की, मामूली विवाद के चलते हुई यह मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के मुताबिक 17 वर्षीय शिवांश का विशाल राजपूत से किसी बात पर विवाद हो गया था, विशाल ने पाने दोस्तों के साथ मिलकर शिवांश को अपने घर के साने रोक लिया और गली गलौज करने लगा, इसी दौरान शिवांश ने अपने पिता को फोन करके बुला लिया, जब शिवांश के पिता मौके पर पहुंचे तो उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया लेकिन विशाल हाथ में बेल्ट लेकर शिवांश को मारने का प्रयास करने लगा, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई,

बीच सड़क करीब 5 मिनट तक तीनों नाबालिग आरोपी पिता पुत्र के साथ मारपीट करते रहे, इस दौरान पिता पुत्र वहां एक दुकान में घुस गए जहां आरोपियों ने क्रिकेट बैट और ईंट से उन पर हमला किया। इस घटना में जहां पिता पुत्र घायल हुए हैं वहीं आरोपी नाबालिग विशाल भी घायल हुआ है। इस वारदात के शिकार पिता पुत्र ने रांझी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, बताया जा रहा है कि आरोपी नाबालिग विशाल राजपूत के खिलाफ पहले से कई अपराध दर्ज हैं, बहरहाल पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती करवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

jabalpur reporter

Related post