जबलपुर:इंस्टाग्राम पर बहस, चाकू लेकर छात्र पर हमला करने स्कूल पहुचा युवक,स्कूल में लगे सीसीटीवी में कैद हुई घटना

 जबलपुर:इंस्टाग्राम पर बहस, चाकू लेकर छात्र पर हमला करने स्कूल पहुचा युवक,स्कूल में लगे सीसीटीवी में कैद हुई घटना
SET News:

जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र में एक स्कूली छात्र ने इंस्टाग्राम आईडी पर एक युवक की पोस्ट पर कमेंट कर दिया, इसके बाद इंस्टाग्राम पर दोनों के बीच मैसेज में बहस हुई, स्कूली छात्र के इस तरह बहस करने से नाराज युवक उसे मारने के लिए उसके स्कूल पहुंच गया जहां छात्र को देखते ही उस पर चाकू से हमला कर दिया।

 

गनीमत यह रही कि वहां मौजूद स्कूल के प्रिंसिपल और अन्य छात्रों ने हमलावर छात्र को पकड़ लिया और वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया। यह पूरी घटना सिंबायोसिस स्कूल की है जहां लगे सीसीटीवी कैमरे में हमले की वारदात कैद हो गई, घटना के बाद हमला करने वाले युवक को पुलिस के सुपुर्द किया गया। इस घटना के बाद काफी देर तक स्कूल में हड़कंप मचा रहा, स्कूल परिसर के अंदर छात्रों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं, अधारताल थाना प्रभारी के मुताबिक हमला करने वाला युवक सुहागी का रहने वाला है…

बहरहाल पुलिस इंस्टाग्राम पर पोस्ट और उसमें किए गए कमेंट की जांच कर रही है। वहीं जानकारी यह भी है कि एक तरफ जहां पुलिस हमला करने वाले युवक के खिलाफ कार्यवाही कर रही है वहीं स्कूल प्रबंधन ने उस छात्र को ही स्कूल से निलंबित कर दिया है जिस पर हमला हुआ था। इस घटना के बाद से स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के परिजन बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

jabalpur reporter

Related post