जबलपुर: बारिश में मानस विहार लमती के वाशिंदों का फूटा सब्र का बांध,नगर निगम में जनता का हल्ला बोल, अल्टीमेटम देकर लौटे, भाजपा के वार्ड में भाजपा के लोग ही परेशान

 जबलपुर: बारिश में मानस विहार लमती के वाशिंदों का फूटा सब्र का बांध,नगर निगम में जनता का हल्ला बोल, अल्टीमेटम देकर लौटे, भाजपा के वार्ड में भाजपा के लोग ही परेशान
SET News:

SET NEWS, जबलपुर। बारिश ने जहां राहत पहुंचाई, वहीं विजयनगर क्षेत्र अंतर्गत मानस विहार लमती कॉलोनी के लिए यह मुसीबत बनकर आई। जलभराव, दलदल में तब्दील सड़कों और सफाई व्यवस्था की बदहाली से परेशान रहवासियों ने गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए जोरदार विरोध दर्ज कराया। खेरमाई जनकल्याण विकास समिति के नेतृत्व में पहुंचे नागरिकों ने क्षेत्रीय पार्षद अर्चना सिसोदिया और निगम प्रशासन पर कॉलोनी की घोर उपेक्षा का आरोप लगाया। समिति अध्यक्ष शिवशंकर पांडे ने बताया कि कॉलोनी की 13 में से अधिकांश साइड रोड कीचड़ से लबालब हैं, और बारिश में स्थिति और बदतर हो जाती है। लोगों का कहना है कि कॉलोनी को निगम सीमा में शामिल हुए 11 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाएं अब भी सपना बनी हुई हैं। सड़कों के हालात इतने खराब हैं कि पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया है। निगम प्रशासन कॉलोनी को अवैध बताकर पल्ला झाड़ता रहा है, जबकि रहवासी हर साल टैक्स भरते आ रहे हैं।

चलने लायक नहीं बची सड़के-
समिति सचिव कार्तिक अग्निहोत्री ने क्षेत्र में बनी डामरीकृत और सीमेंटीकरण सड़कों की खराब गुणवत्ता को उजागर करते हुए पीडब्ल्यूडी और ठेकेदारों की मिलीभगत का आरोप लगाया। निर्माण के कुछ ही वर्षों में सड़कों में गड्ढे और दरारें पड़ चुकी हैं। शासन के वैधकरण नियमों के तहत दस्तावेज जमा करने के बावजूद कॉलोनी को वैध घोषित नहीं किया गया है। पार्षद के प्रति जनता में खासा आक्रोश है प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पार्षद को वार्ड की चिंता ही नहीं।

नहीं तो करेंगे भूख हड़ताल-
निगम अधिकारियों ने ज्ञापन लेकर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन नागरिकों ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे निगम मुख्यालय में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे।

jabalpur reporter

Related post