अब्दुल रज्जाक गैंग का फरार इनामी बदमाश रविन्द्र पटेल गिरफ्तार, जबलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 15 हजार रुपए का इनामी आरोपी राइट टाउन से पकड़ा गया

जबलपुर। शहर के कुख्यात अब्दुल रज्जाक गैंग के फरार सदस्य और 15 हजार रुपए के इनामी आरोपी रविन्द्र पटेल को जबलपुर पुलिस ने राइट टाउन से गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी थाना ओमती के गंभीर आपराधिक प्रकरण (क्र.101/2024) में लंबे समय से फरार चल रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर पहले 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था, जिसे बाद में डीआईजी जबलपुर रेंज अतुल सिंह ने बढ़ाकर 15 हजार कर दिया। आरोपी की सरगर्मी से तलाश के दौरान आज 31 जुलाई को पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई, जिस पर राइट टाउन में दबिश देकर आरोपी रविन्द्र पटेल (उम्र 46 वर्ष, निवासी हिमगिरी अपार्टमेंट) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि 10 जुलाई को जबलपुर पुलिस ने अब्दुल रज्जाक गैंग के चार अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज कार, पिस्टल और कारतूस बरामद किए थे। इसके अलावा 25 जुलाई को गैंग का एक और इनामी सदस्य दिलीप चौधरी भी पकड़ा जा चुका है।
इस सफलता में थाना प्रभारी ओमती राजपाल बघेल व उनकी टीम की भूमिका उल्लेखनीय रही, जिनमें उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक रामजी, दीपक मिश्रा, आरक्षक शिव सिंह, सुनील पटेल, अश्विनी, महिला आरक्षक प्रमिला और प्रीति शामिल हैं।