जबलपुर में प्रेमिका पर पेचकश से हमला करने वाले सिरफिरे आशिक को रांझी पुलिस ने सिखाया सबक

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के रांझी थानांतर्गत विष्वकर्मा मौहल्ले में बीते दो दिन पहले ब्रेक अप से नाराज हुए प्रेमी मोनू कोल ने युवतीं का रास्ता रोककर पेचकस से हमला करने के मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी का रविवार दोपहर 3 बजे के करीब गांधी चौक से जुलूस निकाला।
बताया जा रहा है की क्षेत्र में ही रहने वाली युवतीं से मोनू कोल का 4 साल से अफेयर था।जहा 20 दिन पहले दोनो बरगी घूमने गए थे।इस दौरान लेट होने की वजह से युवतीं ने घर मे फ़ोन कर मोनू द्वारा जबरदस्ती ले जाने की बात कह दी।जिसके बाद से ही दोनो में बातचीत बंद हो गई।जहा गुस्से में आकर मोनू कोल ने कॉलेज से वापस लौट रही युवतीं को बीते दो दिन पहले रोका इस दौरान दोनो के बीच विवाद हुआ और गुस्से में मोनू ने अपने पास रखे पेचकस से युवतीं के ऊपर हमला कर घायल कर दिया।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030