जबलपुर :गोरखपुर कटंगा शराब दुकान को मिली खुली छूट, देर रात तक संचालित हो रही शराब दुकान,

 जबलपुर :गोरखपुर कटंगा शराब दुकान को मिली खुली छूट, देर रात तक संचालित हो रही शराब दुकान,
SET News:

जबलपुर मे शाशन प्रशासन के नियमो और आदेशो की अवेहलना होना लगता है। आम बात हो गई है जहा आम व्यपारियो के लिए दुकान बंद करने का समय रात 11 से 11.30 बजे तक तय किया गया है अगर कोई दुकान संचालक अगर कुछ देर और रात में दुकान खोल ले तो मानो उसकी श्यामत आ गई। इन व्यापरियो पर त्तकाल पुलिसिया कार्रवाई से लेकर चलानी कार्रवाई तुरंत की जाती है।

बही दूसरी तरफ गोरखपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटंगा चौराहे के पास शराब दुकान के तय समय के बावजूद देर रात तक शराब का विक्रय करना ऐसा प्रतीत होता है मानो प्रशासन और आबकारी विभाग नर इन्हें खुली छूट दे रखी हो। ऐसा ही एक वीडियो कटंगा की शराब दुकान का वायरल हो रहा है।जहा रात 12 बजे के करीब दुकान का शटर गिरने के बावजूद धड़ल्ले से शराब शौकीनों को शराब का विक्रय किया जा रहा है। वीडियो में साफ देख सकते है की शराब शौकीनों को शराब दुकान कर्मचारी किस प्रकार से शराब का विक्रय बाहर आकर कर रहे है ।एक तरफ आबकारी विभाग छोटे मोटे शराब तस्करों को पकड़कर अपनी पीठ थपथपाता है।

बही ऐसा लगता है कि गोरखपुर कटंगा शराब दुकान संचालक को देर रात तक शराब विक्रय करने की खुली छूट दे रखी है। जिस प्रकार से देर रात तक कटंगा शराब दुकान से शराब विक्रय की जा रही है और प्रतिबंध के बावजुद अहाते संचालित हो रहे है ऐसे में साफ नजर आता है की आबकारी विभाग मलाई खाने में व्यस्त है।

jabalpur reporter

Related post