जबलपुर: जुए और शराब के अड्डों पर पुलिस का शिकंजा,पाटन में आठ जुआड़ी रंगे हाथों पकड़े गए, गोरखपुर व बरगी थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

 जबलपुर: जुए और शराब के अड्डों पर पुलिस का शिकंजा,पाटन में आठ जुआड़ी रंगे हाथों पकड़े गए, गोरखपुर व बरगी थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
SET News:

SET NEWS, जबलपुर। पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर जिले में संगठित अपराधों, जुआ-सट्टा और मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर नकेल कसने की मुहिम तेज हो गई है। शनिवार को तीन थानों की अलग-अलग कार्रवाई में जुए के अड्डे पर छापा मारते हुए आठ जुआड़ियों को गिरफ्तार किया गया, वहीं भारी मात्रा में अवैध देशी और कच्ची शराब भी जब्त की गई।

आठ जुआरियों से 18 हजार 300 नगद बरामद-
पाटन थाना अंतर्गत ग्राम रिमझा में रोड किनारे शेड के नीचे ताश पत्तों से जुआ खेलते आठ लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 18 हजार 300 रुपये नगद ताश के पत्ते बरामद किए। टीआई गोपिन्द्र सिंह के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई और जुआ खेल रहे घनश्याम सिंह, राघव शर्मा, मनोज बर्मन, रूपेश ठाकुर, रोहित ठाकुर, सतीश सिंह गोंड़, आशीष गलबले व अनुराग नंदेसरिया को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

कार्यवाही में इनकी रही सराहनीय भूमिका-
उप निरीक्षक जितेन्द्र दुबे, प्रधान आरक्षक विजय जैसवाल, आरक्षक गंगाराम, रामगोपाल, आनंद, छन्नूलाल, आलोक, रिंकू यादव की रही।

गोरखपुर में 300 पाव एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार-
थाना गोरखपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ की गई कार्रवाई में 300 पाव देशी शराब कीमत लगभग 25 हजार बरामद की और मयूर बाल्मीक नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। सीएसपी एमडी नागोतिया के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि शराब अंकित रैकवार नामक व्यक्ति से मंगवाई गई थी। दबिश के दौरान अंकित रैकवार मौके से छत फांदकर फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मयूर बाल्मीक के खिलाफ पूर्व से ही मारपीट, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व आबकारी अधिनियम सहित 14 अपराध पंजीबद्ध हैं।

कार्यवाही में इनकी रही सराहनीय भूमिका-

चौकी प्रभारी रामपुर एसआई प्रभाकर सिंह परिहार, एएसआई जमुना मिश्रा, आरक्षक उमाशंकर, भागीरथ, दीपक।

बरगी में 60 लीटर कच्ची जब्त, आरोपी भागा-
थाना बरगी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खिरैनी रेलवे ब्रिज के पास मुखबिर की सूचना पर टीआई जितेन्द्र पाटकर के नेतृत्व में छापा मारकर तीन कुप्पियों में रखी कुल 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। मौके से चवन्नी बर्मन नामक आरोपी पुलिस को देख झाड़ियों और अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तलाश जारी है।

कार्यवाही में इनकी रही सराहनीय भूमिका-
प्रधान आरक्षक रूपनारायण दुबे, विजय पटेल, आरक्षक सुधीर पटेल।

jabalpur reporter

Related post