जबलपुर में सिगरेट को लेकर दो पक्षों में टकराव, नौ घायल

 जबलपुर में सिगरेट को लेकर दो पक्षों में टकराव, नौ घायल
SET News:

जबलपुर में देर रात महज सिगरेट पीने के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, कुछ देर में विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों ही पक्षों के बीच जमकर लाठी भी चली। घटना की जानकारी मिलते ही रांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद कर रहे युवकों को हिरासत में लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गई। बताया जा रहा है कि सोनकर और कुशवाहा समाज के लड़कों के बीच विवाद हुआ था, जो कि कुछ देर में बड़ा रूप ले लिया। दोनों पक्षों से 9 लड़के घायल हुए है।

दअरसल शनिवार की रात को नीरज कुशवाहा पान की दुकान में बैठा हुआ था तभी प्रेम सोनकर उसके पास पहुंचा और सिगरेट मांगी सिगरेट पीने के बाद जब निलेश ने पैसे मांगे तो उसने बात करना शुरू कर दिया जिससे नाराज होकर नीरज ने प्रेम के साथ मारपीट कर दी, कुछ ही देर बाद प्रेम ने फोन लगाकर बापू नगर में रहने वाले अपने दोस्तों को बुलवाया इस दौरान नीरज के दोस्त भी आ गए है, वहीं पर खड़े थे उनका विवाद हो गया। दोनों तरफ से जमकर लाठी और घूसे भी चले। जानकारी मिलते ही रांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और मौके पर मिले घायल लोगों को इलाज के लिए रांची अस्पताल भिजवाया।

रांझी थाना प्रभारी उमेश गोलहनी का कहना है कि नीलेश कुशवाहा की शिकायत पर प्रेम सोनकर, साजन सोनकर, बादल सोनकर, सौरभ सोनकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है तो वही, प्रेम सोनकर की शिकायत पर नीरज कुशवाहा, आकाश कुशवाहा, बालकिशन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अभी-अभी जानकारी जुटा रही है कि दोनों ही पक्षों में किसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है।

jabalpur reporter

Related post