जबलपुर: अब हर थाना करेगा इनामी आरोपी की तलाश,पुलिस कप्तान का एक्शन प्लान, फरार इनामी अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी

SET NEWS, जबलपुर। जिले में लंबे समय से फरार चल रहे पांच हजार या उससे अधिक इनामी आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय ने बड़ा निर्णय लिया है। अब आरोपी किसी भी थाने का हो, उसकी गिरफ्तारी के लिए कोई भी थाना पुलिस कार्रवाई कर सकेगी और गिरफ्तारी करने वाली टीम को इनाम की राशि प्रदान की जाएगी। यह फॉर्मूला जिले में आपसी समन्वय से कार्रवाई को गति देगा और इनामी अपराधियों की धरपकड़ में तेजी आएगी।
अब थाना सीमा नहीं, गिरफ्तारी प्राथमिकता-
पूर्व में यह देखा जाता था कि अगर कोई आरोपी किसी अन्य थाने का है, तो केवल वही थाना उसकी तलाश करता था। कई बार जानकारी होने के बावजूद दूसरे थाने सक्रिय नहीं होते थे। लेकिन अब कप्तान उपाध्याय के निर्देशानुसार जिस थाने की पुलिस फरार इनामी बदमाश को पकड़ेगी, उसे इनामी राशि दी जाएगी भले ही वह आरोपी किसी अन्य थाना क्षेत्र का हो।
समीक्षा बैठकों में होगी निगरानी-
कप्तान उपाध्याय ने स्पष्ट किया है कि इनामी आरोपियों की धरपकड़ की समीक्षा वह स्वयं समय-समय पर करेंगे। प्रत्येक थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि वे इनामी अपराधियों की लोकेशन ट्रेस कर अन्य थानों से समन्वय बनाकर तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।
नहीं बरतना चाहते कोई ढिलाई-
इस अभियान से साफ है कि पुलिस अब इनामी अपराधियों को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरतेगी। हर थाना एक-दूसरे की मदद करेगा, जिससे अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी आएगी। कप्तान उपाध्याय के इस नवाचार को जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक सख्त लेकिन सकारात्मक कदम माना जा रहा है।
जिले में 172, ओमती सबसे आगे-
जारी सूची के अनुसार जबलपुर जिले के कुल 36 थानों में 172 इनामी आरोपी फरार हैं। इनमें थाना ओमती 24, पनागर 20, पाटन 17, मझोली 15, बरेला 14 और भेड़ाघाट 12, मझगंवा 10, कुण्डम 8, बरगी 8 प्रमुख हैं।
पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय कहना
यह अभियान प्रारंभ किया गया हैं। जिसमें पांच हजार और उससे अधिक फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने का टास्क थाना प्रभारियों को दिया गया हैं।