जबलपुर – फर्जी पते पर पासपोर्ट बनवाने के मामले में ATS को मिली सफलता,फर्जी पासपोर्ट मामले में एक और अफगानी नागरिक गिरफ्तार,ATS ने आरोपी अकबर को पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार

SET NEWS जबलपुर- फर्जी पासपोर्ट मामले में एटीएस ने एक और अफगानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। फर्जी पते पर पासपोर्ट बनवाने के मामले में यह सफलता एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड यानी एटीएस को मिली है, इसके पहले एटीएस ने जबलपुर के छोटी ओमती निवासी सोहबत खान को दबोचा था, उसके घर पर कई घन्टों की तलाशी और पूछताछ के बाद फर्जी दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट बनाने के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ था, जिसके बाद एटीएस की टीम ने सोहबत खान के द्वारा दी गई जानकारी के सहारे पश्चिम बंगाल में रहने वाले अकबर को गिरफ्तार किया। अकबर 20 साल पहले अफगानिस्तान से भारत आया था और तब से यही रह रहा है, इस दौरान उसने जाली दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट हासिल कर लिया। अब तक एटीएस की हिरासत में आए पांचो आरोपियों को जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका डाक्टरी परीक्षण हुआ। एटीएस ने अब तक जबलपुर में रह रहे अफगानी नागरिक सोहबत खान के अलावा पश्चिम बंगाल से अकबर के साथ थी जबलपुर निवासी महेंद्र कुमार, दिनेश गर्ग और चंदन सिंह को गिरफ्तारी की है। दिनेश गर्ग ने महेंद्र कुमार और चंदन सिंह के साथ मिलकर अफगानी नागरिकों का जाली पासपोर्ट बनवाया था अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि फर्जी पतों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने के इस मामले में 10 लाख रुपए से भी ज्यादा रकम का लेनदेन हुआ। कहा जा रहा है कि फर्जी पतों के आधार पर जबलपुर से पासपोर्ट बनवाने वाले करीब 10 अफगानी नागरिक पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में रह रहे हैं, फिलहाल एटीएस सभी आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है।