जबलपुर:शिव ही मोक्ष के सच्चे द्वार-ब्रह्मचारी चैतन्यानंद जी,बगलामुखी सिद्ध पीठ शंकराचार्य मठ में पार्थिव शिवलिंग निर्माण व शिवमहापुराण कथा

 जबलपुर:शिव ही मोक्ष के सच्चे द्वार-ब्रह्मचारी चैतन्यानंद जी,बगलामुखी सिद्ध पीठ शंकराचार्य मठ में पार्थिव शिवलिंग निर्माण व शिवमहापुराण कथा
SET News:

SET NEWS, जबलपुर। श्रावण मास के पावन अवसर पर बगलामुखी सिद्ध पीठ शंकराचार्य मठ सिविक सेंटर मढ़ाताल में चल रहे श्री शिव महापुराण कथा एवं रुद्री निर्माण महायज्ञ के अंतर्गत आज भव्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण, दुग्धाभिषेक, दिव्य श्रृंगार एवं महाआरती संपन्न हुई। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भागीदारी रही और सम्पूर्ण वातावरण शिवमय हो गया।

महादेव देवता नहीं साक्षात मोक्ष का द्वार-
पूज्य ब्रह्मचारी श्री चैतन्यानंद जी महाराज ने आज की कथा में कहा कि महादेव केवल देवता नहीं, बल्कि साक्षात मोक्ष का द्वार हैं। उनकी महिमा इतनी व्यापक है कि उसे जानना असंभव है। उन्होंने बताया कि भगवान शिव देवों, दानवों, यक्षों, किन्नरों और समस्त मानव जाति द्वारा पूज्य हैं क्योंकि वे थोड़ी-सी भक्ति से भी प्रसन्न होकर मनवांछित वरदान प्रदान करते हैं।

अंततः होती हैं मोक्ष की प्राप्ति-
उन्होंने कहा कि भोलेनाथ की भक्ति से मनुष्य को आंतरिक शुद्धि, मानसिक शांति और अंततः मोक्ष की प्राप्ति होती है। शिव भक्ति जीवन को संतुलन और दिशा देती है। धर्मशास्त्रों में उन्हें सबसे शीघ्र प्रसन्न होने वाला देवता बताया गया है।

शिवलिंग बनाकर किया दुग्धाभिषेक-
कार्यक्रम के अंतर्गत शिव भक्तों ने भावपूर्वक पार्थिव शिवलिंग बनाकर उनका दुग्धाभिषेक किया। इसके बाद शिवजी का दिव्य श्रृंगार, फूलों से सज्जा और भक्ति गीतों के साथ आरती हुई। यह दृश्य अत्यंत भावविभोर करने वाला रहा।

यह रहे उपस्थित-
कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से पद्मा मेनन, नीता पटेल, प्रतीक्षा सिंह, रमेश महावर, चित्रा महावर, राधा शुक्ला, मुक्ता पाण्डेय, प्रीति साहू, मोहित दीप्ति मिश्रा, नेहा साहू, प्रीति अग्रवाल, आराधना चौकसे, आशीष चौकसे, तुलसी अवस्थी, पीयूष दुबे
अंकित दीक्षित, पुष्पेंद्र सिंह परिहार, रोहित साहू, राहुल मौर्य, सुनील गुप्ता, गौरव चौबे, अभिषेक उपाध्याय मनोज सेन आदि भक्तगण सम्मिलित हुए।

jabalpur reporter

Related post