जबलपुर: रक्षा सूत्र से सजी पुलिस की सराहना,दिगम्बर जैन महिला परिषद ने पुलिस अधिकारियों को राखी बांधकर जताया आभार

 जबलपुर: रक्षा सूत्र से सजी पुलिस की सराहना,दिगम्बर जैन महिला परिषद ने पुलिस अधिकारियों को राखी बांधकर जताया आभार
SET News:

SET NEWS, जबलपुर। रक्षा बंधन पर्व के पावन अवसर पर अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महिला परिषद, सुंदरी संभाग जबलपुर की सदस्यों ने सुरक्षा और सेवा में सतत योगदान देने वाली पुलिस प्रशासन के प्रति कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त करते हुए एक भावभीनी पहल की। परिषद की सदस्यों ने पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और उन्हें राखी के माध्यम से समाज की रक्षा हेतु समर्पित सेवा का प्रतीक मानते हुए शुभकामनाएं दीं। साथ ही पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया कि वे दिन-रात समाज की सुरक्षा में जुटे रहते हैं।

राखी कार्यक्रम के दौरान एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, एएसपी क्राइम अपराध जितेन्द्र सिंह, रक्षित निरीक्षक जय प्रकाश आर्य एवं कंट्रोल रूम प्रभारी सतीश झारिया को भी परिषद की सदस्यों ने राखी बांधकर रक्षा सूत्र का सम्मान प्रदान किया। परिषद अध्यक्ष मौली जैन ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य पुलिस द्वारा सुरक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे सतत और साहसिक कार्यों के प्रति आभार प्रकट करना है। साथ ही यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता, सद्भाव और नागरिकों व पुलिस के बीच परस्पर विश्वास को मजबूत करने का संदेश भी देता है।

jabalpur reporter

Related post