जबलपुर: दस महाविद्या ही देवी पार्वती के दिव्य स्वरूप- ब्रह्मचारी श्री चैतन्यानंद जी,श्री बगलामुखी सिद्ध पीठ शंकराचार्य मठ में शिव महापुराण कथा का दिव्य प्रवाह

जबलपुर। श्रावण मास के पवित्र पर्व पर श्री बगलामुखी सिद्ध पीठ, शंकराचार्य मठ, सिविक सेंटर मढ़ाताल में चल रहे श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ एवं असंख्य रुद्री पूजन व पार्थिव शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान का वातावरण भक्ति रस और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण हो गया है। प्रत्येक दिन सैकड़ों श्रद्धालु भगवान शिव के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित कर रहे हैं। दिव्य कथा में पूज्य ब्रह्मचारी श्री चैतन्यानंद जी महाराज ने भक्तों को “दस महाविद्याओं” के दिव्य रहस्य से परिचित कराते हुए कहा कि दस महाविद्या वस्तुतः स्वयं आदिशक्ति मां पार्वती के ही दस रूप हैं। ये रूप जगत के संचालन, संहार और सृजन के रहस्य को समाहित किए हुए हैं।
दो कुलों में विभाजित दस महाविद्या-
महाराज श्री ने बताया कि यह दस महाविद्या दो कुलों में विभाजित हैं कालीकुल, जिसमें देवी के उग्र, तामस और संहारकारी स्वरूपों की उपासना की जाती है। इस कुल की प्रमुख देवियां हैं काली, तारा, छिन्नमस्ता, और धूमावती। श्रीकुल, जिसमें देवी के सौम्य, सृजनशील और समृद्धिदायिनी रूप शामिल हैं, जैसे त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, भैरवी, बगलामुखी, मातंगी और कमला हैं।
मिट जाता है भय, संकट और अज्ञान का अंधकार-
उन्होंने कहा कि यह महाविद्या साधक को न केवल सांसारिक सुख, ऐश्वर्य, बल और यश प्रदान करती हैं, अपितु आत्मज्ञान, अंतःशुद्धि और मोक्ष की दिशा में भी मार्गदर्शन करती हैं। जो श्रद्धालु निष्ठापूर्वक इन देवियों की साधना करता है, उसके जीवन से भय, संकट और अज्ञान का अंधकार सदा के लिए मिट जाता है।
पार्थिव शिवलिंगों का विशेष रुद्री पूजन-
कथा के उपरांत पार्थिव शिवलिंगों का दुग्धाभिषेक, पुष्प श्रृंगार, दीपराधना एवं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विशेष रुद्री पूजन सम्पन्न हुआ। पूरा वातावरण “हर हर महादेव” और “जय बगलामुखी माता” के जयघोष से गूंज उठा।
यह रहे उपस्थित-
इस दिव्य आयोजन में अनेक श्रद्धालुओं की भागीदारी रही। कथा सत्र में प्रमुख रूप से पद्मा मेनन, नीता पटेल, प्रतीक्षा सिंह, संजय मिश्रा, डॉ. मनीष पांडे, आदित्य त्रिपाठी, सुभाष खुदरह, आराधना आशीष चौकसे, सुधा संजय गुरू, तुलसी अवस्थी, वैभव दुबे, पीयूष दुबे, अंकित दीक्षित, पुष्पेंद्र सिंह परिहार, सुनील गुप्ता, गौरव चौबे, सोनू कुरेले, रोहित साहू, राहुल मौर्य, अभिषेक उपाध्याय और मीडिया प्रभारी मनोज सेन सहित अनेक श्रद्धालु भावपूर्वक उपस्थित रहे।