जबलपुर: मित्रता दिवस पर लायंस क्लब ‘जाबालि’ की सखियों ने बांधा फ्रेंडशिप बैंड,आपसी स्नेह, सहयोग और क्लब सशक्तिकरण पर हुई सकारात्मक चर्चा

 जबलपुर: मित्रता दिवस पर लायंस क्लब ‘जाबालि’ की सखियों ने बांधा फ्रेंडशिप बैंड,आपसी स्नेह, सहयोग और क्लब सशक्तिकरण पर हुई सकारात्मक चर्चा
SET News:

SET NEWS, जबलपुर। मित्रता दिवस के विशेष अवसर पर लायंस क्लब जबलपुर जाबालि की उपाध्यक्ष लायन अंजना शुक्ल के नेतृत्व में एक आत्मीय और प्रेरणादायक आयोजन ‘लायंस मित्र मंडली’ के नाम से आयोजित किया गया। यह आयोजन कल्चरल फैमिली रेस्टोरेंट, विजयनगर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला सदस्यों ने एक-दूसरे की कलाई पर फ्रेंडशिप बैंड बांधकर न केवल मित्रता का उत्सव मनाया, बल्कि क्लब के प्रति आपसी समर्पण और सहयोग का संकल्प भी दोहराया। चाय, कॉफी और स्नैक्स के साथ हल्के-फुल्के माहौल में रिश्तों की गर्माहट और संगठनात्मक संवाद का सुंदर समन्वय देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान क्लब के सशक्तिकरण और आगामी सामाजिक गतिविधियों को लेकर आपसी विचार-विमर्श भी किया गया। सभी सदस्यों ने सुझाव दिया कि इसी प्रकार के मिलन कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि आपसी सामंजस्य और क्लब की कार्यक्षमता को नई दिशा मिल सके।

इस ‘लायंस मित्र मंडली’ में विशेष रूप से क्लब संरक्षिका लायन रश्मि गुप्ता, अध्यक्ष लायन सुनीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष लायन अंजना शुक्ला, सचिव लायन शुभा खरे, कोषाध्यक्ष लायन उषा अग्रवाल, लायन मधुलिका कश्यप, लायन शकुंतला सिंह राणे सहित अनेक सक्रिय सदस्याएं उपस्थित रहीं।

jabalpur reporter

Related post