जबलपुर में 195 वाहन चालकों से वसूला 70 हजार का जुर्माना,यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई, नियम तोड़ने वालों को चेतावनी

 जबलपुर में 195 वाहन चालकों से वसूला 70 हजार का जुर्माना,यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई, नियम तोड़ने वालों को चेतावनी
SET News:

जबलपुर। सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन को लेकर जबलपुर पुलिस अब पूरी तरह सख्त हो गई है। मंगलवार को पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के निर्देश और एएसपी यातायात अंजना तिवारी के मार्गदर्शन में पूरे शहर में बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अमानक नंबर प्लेट, बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई हुई। कुल 195 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर पुलिस ने 70 हजार रुपए समन शुल्क वसूला।

जागरूकता भी साथ-साथ-
कार्रवाई सिर्फ जुर्माना वसूलने तक ही पुलिस सीमित नहीं रही। चेकिंग के दौरान वाहन चालकों और राहगीरों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई और उन्हें सड़क सुरक्षा का महत्व समझाया गया।

कार्रवाई में यह रहे शामिल-
कार्रवाई में डीएसपी यातायात गढ़ा बैजनाथ प्रजापति, डीएसपी यातायात घमापुर संगीता डामोर, टीआई यातायात मालवीय चौक एसडी सनोडिया, टीआई यातायात गढ़ा हरिकिशन अटनेरे, वीरेन्द्र आरख सहित पूरी यातायात पुलिस टीम मौजूद रही।

jabalpur reporter

Related post