जबलपुर: चाय दुकान से चला रहा था शराब का धंधा,बरेला पुलिस ने 309 पाव देशी शराब के साथ तस्कर को दबोचा,

जबलपुर। पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत बरेला पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम जमुनिया तिराहा स्थित एक चाय दुकान से पुलिस ने 309 पाव देशी शराब बरामद कर आरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया। टीआई विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि 41 वर्षीय विनोद रैकवार निवासी लोक सागर तालाब के पास अपनी चाय दुकान में भारी मात्रा में अवैध शराब रखकर बेच रहा है। सूचना पर तत्काल दबिश दी गई। तलाशी में दुकान के भीतर रखी प्लास्टिक की दो बोरियों में कुल 309 पाव देशी शराब मिली। पुलिस ने आरोपी विनोद रैकवार को गिरफ्तार करते हुए आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
कार्रवाई में एसआई श्यामलाल सिंह, आरक्षक अविनाश सिंह और रविशंकर मस्करे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।