जबलपुर: शराब के लिये फिरौतीखोरी, इंकार पर चाकू से हमला बरगी में दो वारदातें तीन विधि विवादित बालक सहित छह आरोपी गिरफ्तार, चार चाकू बरामद

 जबलपुर: शराब के लिये फिरौतीखोरी, इंकार पर चाकू से हमला बरगी में दो वारदातें तीन विधि विवादित बालक सहित छह आरोपी गिरफ्तार, चार चाकू बरामद
SET News:
जबलपुर। बरगी क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। शराब पीने के लिये जबरन रुपये मांगने और इंकार करने पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाली गैंग को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपियों में तीन विधि विवादित नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर चार चाकू जब्त किये हैं।
1- डेम किनारे हमला
19 अगस्त को 21 वर्षीय गौरव गिरी गोस्वामी अपने साथियों के साथ बरगी डेम पर घूमने पहुँचा था। तभी बाबू नामक आरोपी और उसके पांच साथी पहुंचे और शराब के लिए 2 हजार रुपये की मांग करने लगे। मना करने पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर दीपक लोधी को पेट में और साहिल श्रीपाल को पीठ में घायल कर दिया। किसी तरह युवक अपनी बाइक से भागकर अस्पताल पहुँचे।
2: रास्ते में घेरकर हमला
20 अगस्त की रात बरगी नगर में धर्मेंद्र बेन पर भी आरोपियों ने 500 रुपये की मांग करते हुए चाकू से हमला किया। धर्मेंद्र को दोनों जांघ, पीठ और हाथों में गंभीर चोटें आईं।
छिपकर बैठे मिले आरोपी-
घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय ने तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एएसपी अंजना तिवारी और सीएसपी अंजुल मिश्रा के मार्गदर्शन में टीम गठित हुई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नंदकेश्वर मंदिर के पास दबिश दी और 19 वर्षीय बाबू उर्फ कृष्णकुमार धौसेल, 23 वर्षीय अतुल उर्फ गौरव झारिया, 21 वर्षीय अरुण उर्फ अन्नू काला बर्मन तथा एक नाबालिग को दबोच लिया। तलाशी में चार चाकू बरामद हुए। दो अन्य नाबालिग आरोपी भी बाद में पकड़े गए।
जेल भेजे गए आरोपी-
तीनों बालिग आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है वहीं तीनों नाबालिगों को किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
इस गैंग को पकड़ने में टीआई बरगी जितेंद्र पाटकर, चौकी प्रभारी सरिता पटेल, एएसआई राजेंद्र उइके और आरक्षक सतवन मरावी, मुकेश डेहरिया, मयंक चौरसिया की अहम भूमिका रही।

jabalpur reporter

Related post