जबलपुर:अस्पताल में बम पटककर दहशत फैलाने वाले गिरफ्तार,एक नाबालिग समेत तीन आरोपी दबोचे गए, मास्टरमाइंड जेल में बंद

जबलपुर। विजय नगर के मेडिजोन अस्पताल में सुअरमार बम फेंककर दहशत फैलाने वाले तीन बदमाश आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गए। आरोपियों में एक 17 वर्षीय नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि अस्पताल परिसर में तीन धमाके करने के पीछे का मकसद आमजन में खौफ पैदा करना था।
टीआई वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को 21 वर्षीय अमन चक्रवर्ती, 19 वर्षीय रोहित झारिया और एक नाबालिग को पकड़ लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने अभिषेक दुबे के कहने पर दहशत फैलाने के लिए बम फेंके। दुबे पहले ही ओमती थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल भेजा जा चुका है। टीआई पवार ने बताया कि अमन चक्रवर्ती के खिलाफ पहले से छह आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
Asi संदीप पटेल, आरक्षक आदित्य कुमार, संदीप ठाकुर दीपक राजपूत, की अहम भूमिका रही,