जबलपुर: भेड़ाघाट नदी किनारे चुनरी से बंधे मिले युवक-युवती के शव,

जबलपुर,नदी किनारे चुनरी से बंधे मिले युवक-युवती के शव, भेड़ाघाट के गोपालपुर में शव मिलने से सनसनी,ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने शवों को निकलवाया नदी से, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया, दोनों मृतकों की नहीं हो पाई शिनाख्त, दोनों की उम्र बताई का रही 18 -16 वर्ष के करीब,भेड़ाघाट थाना पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी, आसपास के थानों में गुमइंसान के सम्बन्ध में की जा रही पतासाजी,