जबलपुर: प्लॉट दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 42.54 लाख हड़पकर फरार हुआ था आरोपी, पुलिस ने जीरो डिग्री से दबोचा

 जबलपुर: प्लॉट दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 42.54 लाख हड़पकर फरार हुआ था आरोपी, पुलिस ने जीरो डिग्री से दबोचा
SET News:
जबलपुर। शहर में प्लॉट दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी 38 वर्षीय गुरूमूर्ति निवासी सर्वोदय नगर उजारपुरवा, लोगों को झूठा विश्वास दिलाकर जबलपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की स्कीम में भूखंड दिलाने का दावा करता था।
2021 से चला आ रहा था फर्जीवाड़ा-
चौकी प्रभारी यादव कॉलोनी अनिल कुमार ने मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि शिकायतकर्ता कंचन दीक्षित ने पुलिस को बताया कि गुरूमूर्ति ने पड़ोसियों के माध्यम से पहचान बनाई और जे.डी.ए. अधिकारियों से जान-पहचान का हवाला देते हुए स्कीम नं. 06 में 4500 वर्गफुट का प्लॉट दिलाने का वादा किया। इस बहाने उसने अलग-अलग किश्तों में 42 लाख 54 हजार रुपये वसूले।
जेडीए ने झाड़ा पल्ला-
गुरूमूर्ति ने रकम जमा कराने की फर्जी रसीदें भी दीं। जब पीड़ित महिला और उसकी परिचित सविता पांडेय ने जे.डी.ए. कार्यालय में जांच कराई तो पूरा खेल उजागर हुआ। जे.डी.ए. अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि कोई वैसी रसीद या रजिस्ट्री जारी ही नहीं हुई।
धोखाधड़ी का सिलसिला और आंशिक वापसी
शिकायत करने की धमकी पर आरोपी ने किश्तों में करीब 29 लाख रुपये लौटाई। लेकिन 13 लाख 54 हजार रुपये लौटाने से लगातार बचता रहा और आखिरकार फरार हो गया। जहां पुलिस ने आरोपी गुरुमूर्ति को गिरफ्तार कर लिया है

jabalpur reporter

Related post