जबलपुर: नहीं मिली बेल धोखेबाज अभिलाष चला गया जेल फर्जी डीड घोटाले में बड़ा खुलासा, सीएसपी रीडर की भूमिका पर गहराए सवाल,

 जबलपुर: नहीं मिली बेल धोखेबाज अभिलाष चला गया जेल फर्जी डीड घोटाले में बड़ा खुलासा, सीएसपी रीडर की भूमिका पर गहराए सवाल,
SET News:

जबलपुर। रेलवे ठेकेदारी के नाम पर बड़े भाई अविनाश श्रीवास्तव के साथ 45 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले छोटे भाई अभिलाष श्रीवास्तव को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे सीधे जेल भेज दिया गया। इस पूरे मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है क्योंकि आरोपी अभिलाष की पत्नी दीप्ति इंगोले को भी सहआरोपी बनाया गया है। दीप्ति पर आरोप है कि उसने नकली डीड में खुद को हिस्सेदार बताकर ठगी में साथ निभाया। फिलहाल वह घर पर ताला डालकर फरार हो गई है।

लैपटॉप गायब तलाश में जुटी पुलिस-
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि अभिलाष का लैपटॉप अब भी गायब है। शक है कि इस लैपटॉप में ठगी से जुड़े अहम दस्तावेज, ईमेल और डिजिटल कॉन्ट्रैक्ट अपलोड हैं। पुलिस अब हर संभव कोशिश में जुटी है कि यह लैपटॉप बरामद किया जाए ताकि पूरे रैकेट की कड़ियां खुल सकें। अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेज हाथ लगते ही ठगी के और कई राज सामने आ सकते हैं।

रीडर की संदिग्ध भूमिका, लेनदेन उजागर-
इस सनसनीखेज घोटाले में सबसे ज्यादा सवाल सीएसपी कोतवाली के रीडर अमित जायसवाल की भूमिका पर खड़े हो रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि अभिलाष और रीडर के बीच गहरी यारी और पैसों का लेनदेन हुआ था। यही वजह रही कि रीडर ने शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं हो इसके लिए छह महीने तक पूरे मामले पर पर्दा डालने की कोशिश की। टीआई-सीएसपी समेत रेलवे अधिकारियों को गुमराह कर वह जांच को बार-बार भटकाता रहा। लेकिन अब जब यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच चुकी है, तो माना जा रहा है कि रीडर पर गाज गिरना तय है।

जेल पहुंचा अभिलाष, लेकिन सवाल बाकी-
अभिलाष के जेल जाने और उसकी पत्नी के फरार होने से मामला और पेचीदा हो गया है। पुलिस के सामने अब दोहरी चुनौती है। फरार दीप्ति इंगोले की गिरफ्तारी और गायब लैपटॉप की बरामदगी। वहीं बड़ा सवाल यह है कि अगर रीडर की भूमिका शुरू से संदिग्ध थी तो उसे समय रहते क्यों नहीं हटाया गया? क्या छह महीने तक मामले को दबाने में सिर्फ वह अकेला जिम्मेदार था या फिर सिस्टम के अन्य हिस्से भी इसमें शामिल थे।

थाना प्रभारी मदन महल संगीता सिंह का कहना है की
आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। लैपटॉप की तलाश जारी है पत्नी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे है।

jabalpur reporter

Related post