जबलपुर: पिता की नसीहत बेटे को लगी नागवार, हथौड़े और उस्तरा से बेरहमी से हत्या,माढ़ोताल थाना पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्याकांड खुलासा, आरोपी बेटा अमरजीत स्टेशन से गिरफ्तार

 जबलपुर: पिता की नसीहत बेटे को लगी नागवार, हथौड़े और उस्तरा से बेरहमी से हत्या,माढ़ोताल थाना पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्याकांड खुलासा, आरोपी बेटा अमरजीत स्टेशन से गिरफ्तार
SET News:
जबलपुर। शहर को दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में प्रवचनकर्ता अजीत सिंह (82 वर्ष) की उनके ही बेटे अमरजीत सिंह ने बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या का कारण बेहद चौंकाने वाला है—काम पर नहीं जाने को लेकर पिता की समझाइश बेटे को इतनी नागवार गुजरी कि उसने खौफनाक कदम उठा लिया।
पहले हथौड़े से सिर पर हमला, फिर गला काटकर हत्या-
थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना के दिन पिता ने बेटे अमरजीत को कामकाज करने और जिम्मेदारी निभाने की नसीहत दी थी। इसी बात से नाराज होकर अमरजीत ने पहले हथौड़े से पिता के सिर पर वार किया, उसके बाद धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने शव को कमरे में छोड़ दिया और खुद फरार हो गया।
नवागत एएसपी ने संभाला मोर्चा-
मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी आयुष गुप्ता स्वयं मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। गौरतलब है कि आयुष गुप्ता ने हाल ही में एएसपी सिटी आनंद कलादगी की जगह कार्यभार संभाला है। उन्होंने मोर्चा संभालते हुए स्पष्ट किया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
फरार आरोपी स्टेशन से पकड़ा गया-
हत्या के बाद अमरजीत शहर से बाहर भागने की फिराक में था। वह जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा और चाकू भी बरामद कर लिया है।
धार्मिक समाज में सदमा-
मृतक अजीत सिंह लंबे समय से सिख संगत में प्रवचन देकर समाज को धार्मिक मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते रहे। उनकी हत्या से श्रद्धालुओं और समाज में गहरा आक्रोश और शोक का माहौल है।
उल्लेखनीय भूमिका-
हत्या के आरोपी बेटे को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी माढोताल नीलेश दोहरे, एस आई नीलेश पोरते,एस आई गणपत,एएस आई विजय शुक्ला,आर.सचिन मेहरा,आर.पुष्पराज जाट,आर.निकेश,की सराहनीय भूमिका रही।

jabalpur reporter

Related post