जबलपुर: कांबिंग गस्त में 284 वारंट तामील, 30 शराब कारोबारी व चार हथियारबंद आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर। पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर जिलेभर में अपराधों की रोकथाम और कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए शनिवार देर रात से तड़के तक कांबिंग गस्त चलाया गया। इस दौरान फरार आरोपियों, अवैध शराब कारोबारियों और हथियारबंद बदमाशों पर शिकंजा कसा गया।
बड़ी कार्रवाई, वारंट तामील में सफलता-
शहर और देहात के थानों की संयुक्त कार्रवाई में 116 गैर म्यादी, 101 गिरफ्तारी तथा 67 जमानती वारंट तामील किए गए। कई आरोपी लंबे समय से पुलिस से बचते फिर रहे थे, जिन्हें दबिश देकर पकड़ा गया और अदालत में पेश किया जा रहा है।
शराब माफिया पर धावा-
कांबिंग गस्त के दौरान पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी। कार्रवाई में 30 आरोपी गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने 96 लीटर कच्ची शराब और 315 पाव देशी-विदेशी शराब जब्त की।
हथियारबंद आरोपी भी पकड़े गए-
गश्त के दौरान अवैध हथियार लेकर घूम रहे चार आरोपियों को पकड़ा गया। उनके कब्जे से तीन चाकू और एक बका बरामद किया गया।
वरिष्ठ अफसरों की मौजूदगी-
कांबिंग गस्त का नेतृत्व एएसपी पल्लवी शुक्ला, एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, एएसपी ट्रैफिक अंजना तिवारी और एएसपी अपराध जितेन्द्र सिंह ने किया। शहर और देहात के सभी थाना प्रभारियों की टीमें सक्रिय रहीं।
रातभर चेकिंग, संदिग्धों से पूछताछ-
गश्त के दौरान गुंडे-बदमाशों पर नजर रखी गई। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मुसाफिरखाना में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग की गई। देर रात आने-जाने वालों से पूछताछ कर उनकी पहचान सत्यापित की गई।
कप्तान बोले लगातार जारी रहेगा अभियान-
पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय ने बताया कि यह कार्रवाई हमारे निरंतर प्रयासों का परिणाम है। जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना और कानून का पालन सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। फरार और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।