जबलपुर: घर के सामने शराब पीने एवं कचरा फैंकने से मना करने पर प्राणघातक हमला

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में चाकू बाजी की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है जहां हत्या लूट डकैती और छोटी-छोटी बातों पर चाकू चलने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है जहां कचरा फेंकने की बात पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भरा हो गई घटना में घायल हुए युवक को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राण घातक हमला करने का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है,
थाना सिविल लाईन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोनू विश्वकर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी छुई खदान काली मंदिर के आगे सिविल लाईन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ड्रायवरी का काम करता है उसके घर के सामने चौराहे पर लाला विश्वकर्मा और विकास विश्वकर्मा शराब पी रहे थे तभी शराब पीने वाले डिस्पोजल घर के सामने फैंक रहे थे, उसके भाई रवि विश्वकर्मा ने लाला विश्वकर्मा और विकास विश्वकर्मा को घर के सामने शराब पीने और कचरा फैंकने से मना किया तो इसी बात पर दोनो उसके भाई के साथ गाली गलौज करने लगे,
जब उसके भाई ने दोनों को गालियां देने से मना किया तो लाला विश्वकर्मा ने जान से मारने की नियत से चाकू से हमालकर उसके भाई रवि के पीठ और दाहिने कांख के नीचे, जांघ में चाकू से हमलाकर चोटें पहॅुचा दी, उसी समय दोनों के साथी भदन चौधरी एवं राहुल चौधरी आकर उसके घर के दरवाजे और छानी में तोड़फोड़ करने लगे, बीच बचाव करने में उसके वायें हाथ की हथेली में चाकू हमला कर दिया, उसकी भाभी सुनीता विश्वकर्मा, मां पार्वती विश्वकर्मा एवं मोहल्ले की चौधरी, भारत चौधरी आकर बीच बचाव किये तो इन लोगोें ने उसकी मां को धक्का दे दिया जिससे मां के कमर में चोट आ गई है।
घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 296, 115(2), 324(3), 3(5) बीएनएस का मामला दर्ज किया है जहां पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही है पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा