जबलपुर में 12 और 13 मार्च को नहीं मिलेगा पानी, बढ़ेगी परेशानी

 जबलपुर में 12 और 13 मार्च को नहीं मिलेगा पानी, बढ़ेगी परेशानी
SET News:

रेतनाका पर 55 एमएलडी जलशोधन संयंत्र ललपुर के राइजिंग मेन लाइन में शिफ्टिंग का काम किया जाना है। यह काम शुक्रवार को होना था, लेकिन नहीं होगा। अब शनिवार 12 मार्च और रविवार 13 मार्च को होगा। इस वजह से शहर के कई हिस्सों में पीने का पानी नहीं आएगा। काम चलने की वजह से पानी की टंकिया नहीं भरी जाएंगी, जिससे दोनों दिन सुबह और शाम के वक्त पानी नहीं आएगा।

कार्यपालन यंत्री जल कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि संयंत्र से भरी जाने वाली ग्वारीघाट, भीम नगर, शारदा नगर, एसबीआइ कालोनी, चादमारी तलैया, सिविल लाईन, दंगल मैदान, सिद्ध बाबा, मदार छल्ला, भोला नगर, बेलबाग, करिया पाथर, कटंगा, कुलीहिल व तिलहरी की पानी की टंकी नहीं भरी जा सकेंगी, इससे जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए बना कंट्रोल रूम : स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2022 में जबलपुर को नंबर वन बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाने से लेकर लोगों को जागरूक करने का काम चल रहा है। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने एक नई पहल करते हुए नियंत्रण कक्ष बनाया है। दरअसल स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के डाक्यूमेंटेशन व्यवस्थित करने के लिए स्मार्ट सिटी कार्यालय में ही यह कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां पर वे खुद बैठकर दस्तावेजों की जानकारी ले रहे हैं। इसे व्यवस्थित तरीके से अपलोड करने के लिए संबंध अधिकारियों का जानकारी भी दे रहे, ताकि कोई गलती न हो।

कंट्रोल रूम में तैनात कंट्रोल रूम प्रभारी संभव अयाची के साथ-साथ आपरेटरों को स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में दस्तावेजीकरण करने, संग्रहित करने एवं विधिवत समय पर अपलोड करने के निर्देश दिए। इन दिनों स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में शहर की अव्वल लाने के लिए शहर को सुंदर बनाने के साथ सभी मापदण्डों जैसे – डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, होम कंपोस्ट प्लांट, साकारात्मक फीडबैक लेने के साथ शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही बड़े पैमाने पर मशीनरी संशाधनों के साथ मानव संशाधनों को भी लगाकर कार्य किया जा रहा है।

Related post