Today In Jabalpur : जबलपुर में नेशनल लोक अदालत आज

 Today In Jabalpur : जबलपुर में नेशनल लोक अदालत आज
SET News:

शहर में आज कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसमें शहर के सामाजिक, धार्मिक और राजनैतिक संस्‍थाओं के लोग शामिल होंगे। हमारी आपको सलाह है कि आप कार्यक्रमों में उत्‍साह के साथ शामिल हों लेकिन यह भी ध्‍यान रखें कि शहर में कोरोना समाप्‍त नहीं हुआ है। अगर आपने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है तो जरूर लगवाएं। घर से निकलें तो सावधानी जरूर रखें और गाइड लाइन का पालन करें। क्‍योंकि जीवन की सुरक्षा भी जरूरी है।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रदेश में शनिवार मार्च को उच्च न्यायालय से लेकर जिला न्यायालयों, तालुका न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, कुटुम्ब न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें न्यायालयीन लंबित दीवानी एवं आपराधिक शमनीय मामलों एवं बैंक, विद्युत, श्रम, जलकर, संपत्तिकर आदि प्री-लिटिगेशन प्रकरणों सहित सभी प्रकार के मामले निराकरण हेतु रखे जाएंगे।

होली कार्यक्रम : जबलपुर लेडिस क्लब द्वारा होली के उपलक्ष्य में होली आई रे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम शाम 4:30 बजे अग्रवाल रेसीडेंसी, नयागांव में आयोजित किया गया है।

स्‍वच्‍छता रैली : आर्मी पब्लिक स्कूल द्वारा स्वच्छता का संदेश देते रैली निकाली जाएगी। रैली सुबह 11 बजे सदर चौपाटी बाजार से निकाली जाएगी

बैठक : बिजली दर के विरोध में नागरिक उपभोक्‍ता मार्गदर्शक मंच शाम 5:30 बजे बैठक आयोजित की गई है। बैठक घंटाघर काफी हाउस में आयोजित की गई है।

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का आगमन : केन्द्रीय जलशक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटैल का शनिवार को दोपहर एक बजे कार द्वारा दमोह से जबलपुर आगमन होगा। श्री पटैल यहां शाम 4 बजे होटल शॉन एलिजा में त्रिपुरी रोटरी डिस्ट्रिक्ट की कांफ्रेंस का शुभारंभ करेंगे तथा शाम 6.20 बजे जबलपुर से वायुयान द्वारा नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

भागवत कथा : श्री दुर्गा मंदिर धन्वंतरि नगर व श्री गैबीनाथ मंदिर सेवा समिति पुरवा व्दारा दुर्गा मंदिर धन्वंतरि नगर में भागवत पुराण का आयोजन किया जा रहा है। कथा की व्‍याख्‍या यश कृष्ण महाराज प्रतिदिन दोपहर दो बजे से कर रहे हैं।

भागवत कथा : भोले कुटी आश्रम गुप्‍तेश्‍वर में भागवत कथा और श्री हरिहरात्‍मक यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सुबह 9 बजे से आहुति दी जाएगी। दोपहर 3 बजे से भागवत कथा की मीमांसा महंत राजेश दास महाराज कर रहे हैं

Related post