MP की ‘धाकड़ बेटियों’ की कुश्ती:जबलपुर में दो बहनों के बीच हुआ दिलचस्प मुकाबला; 100 पहलवानों ने धोबीपाट और कलाजंग दांव से किया रोमांचित

म्हारी छोरियां, छोरों से कम हैं के… फिल्म दंगल का ये मशहूर डॉयलॉग हमारी संस्कारधानी की बेटियों ने सिद्ध कर दिखाया। दो दिवसीय इस कुश्ती प्रतियोगिता में 12 बेटियों सहित 100 से अधिक स्थानीय पहलवानों ने दांव-पेंच दिखाए। आखिरी दिन बेटियों ने कलाजंग, निकाल दांव और जांघिया दांव आजमा कर अपने विरोधियों को चित कर दिया।
कोविड संकट के दो साल बाद खेल युवा कल्याण विभाग और विधायक तरुण भनोत के संयुक्त तत्वावधान में कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया गया। इंडियन स्टाइल कुश्ती संघ मप्र काउंसिल के महासचिव अर्जुन यादव के मुताबिक गुरुवार को आखिरी दिन 45 किग्रा भार वर्ग में अनुष्का व अविका और मिहिका व अनन्या के बीच दंगल हुआ। अनुष्का और मिहिका ने जोरदार धोबीपाट से अपने विरोधी खिलाड़ी को चित कर दिया। फाइनल मुकाबला अनुष्का व मिहिका के बीच हुआ। इसमें अनुष्का ने जीत दर्ज की।
दो बहनों के बीच दिलचस्प मुकाबला
सबसे रोमांचक मुकाबला सगी बहनों जया तिवारी और रमा तिवारी के बीच हुआ। दोनों कुश्ती के दांव-पेंच में माहिर हैं। इनमें से रमा तिवारी ने बहन जया तिवारी को चित कर दिया। वहीं, दूसरा मुकाबला किरन चक्रवर्ती और रमा सोनकर के बीच हुआ। किरण चक्रवर्ती ने ये दांव जीता।
45 किग्रा भार वर्ग में ये रहे विजयी
स्पर्धा में 45 किग्रा भार वर्ग में अभिषेक व कार्तिक के बीच की कुश्ती अभिषेक ने और राम वंशकार व सुरेंद्र के बीच का दंगल सुरेंद्र ने जीता। देर रात तक पहलवानों के बीच दांव-पेंच चलता रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में कुश्ती प्रेमी मौजूद रहे। विधायक तरुण भनोत, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया सहित कांग्रेस पार्टी के अन्य नेता व पदाधिकारी भी पहुंचे थे।
विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव भनोत ने बताया कि कुश्ती स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के प्रतिभागी को नकद राशि, मेडल के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं, हारने वाले पहलवान को भी पारितोषिक राशि देकर उत्साह बढ़ाया गया। आयोजन के दौरान विभिन्न अखाड़ों के उस्ताद व पहलवान मौजूद रहे।