यूं ही नहीं इस दिव्यांग कलाकार के कद्रदान हैं मोदी:बड़वाह का आयुष पैरों की उंगलियों में ब्रश थामकर उकेरता है जीवंत तस्वीरें; ट्विटर पर फॉलो करते हैं प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से मप्र के आयुष कुंडल को फॉलो करना शुरू किया है। आयुष खरगोन जिले के बड़वाह के रहने वाले हैं। वो बचपन से ही सेरेब्रल पाल्सी नाम की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। इस वजह से बोल नहीं पाते और न ही चल पाते हैं। लेकिन, पैरों से इतनी तेजी से पेंटिंग बनाते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक इनके मुरीद हो गए।
इससे पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी आयुष से मिल चुके हैं और उनकी प्रतिभा के कायल हो चुके हैं। PM ने तो ट्विटर पर सभी से आग्रह किया है कि वे भी आयुष को फॉलो करें।आइए जानते हैं कि जिस आयुष को PM भी फॉलो करते हैं, उनका डेली रुटीन क्या है? कैसे वह अपनी बीमारी को पीछे छोड़कर अपनी जिंदगी के कैनवास में खूबसूरत रंग भर रहे हैं…
ऐसा है डेली रूटीन
आयुष सुबह 8 बजे से पहले उठ जाते हैं। बिना किसी की मदद लिए अपने आपको घसीट कर पलंग से नीचे उतरते हैं। इसके बाद ब्रश कराने से लेकर नहाने और कपड़े पहनने में मां उनकी मदद करती है। तैयार होकर वह सबसे पहले घर के पूजा घर में जाते हैं। कुछ देर भगवान के सामने बैठते हैं। मां का आशीर्वाद लेकर उसके हाथ से खाना खाते हैं। दाल-चावल आयुष का फेवरेट है। मीठे में गुलाब जामुन पसंद है।
सांप-सीढ़ी खेलना पसंद
दोपहर के समय आयुष 2 से 3 घंटे पेंटिंग करते हैं। वह अब तक 200 से ज्यादा पेंटिंग अपने पैरों से बना चुके हैं। शाम को खाली समय में सांप-सीढ़ी खेलना बहुत पसंद है। अपने पैरों में डाइस फंसाकर पड़ोस के बच्चों के साथ खूब खेलते हैं। आयुष अपने पड़ोसियों के भी बेहद प्रिय हैं। पड़ोसियों से इशारो में बात करना इन्हें बेहद अच्छा लगता है।
PM मोदी को खुद किया था थैंक्स का रिप्लाई
रात में अक्सर खाना खाने के बाद आयुष अपना टैबलेट चलाते हैं। टैबलेट के साथ लगे कीबोर्ड पर पैरों के अंगूठे से टाइप करके वह मैसेज भी भेजते हैं। टि्वटर अकाउंट देखना हो या यूट्यूब पर VIDEO देखना, खुद करते हैं। टि्वटर पर मोदी के फॉलो करने पर धन्यवाद का रिप्लाई भी आयुष ने अपने पैरों से ही किया था। मोबाइल चलाने के बाद आयुष रात 10 बजे सो जाते हैं।