LIVE अपडेट्स मध्यप्रदेश:MP-TET पेपर के वायरल स्क्रीनशॉट को गृहमंत्री ने बताया कूटरचित; बोले- यह षड्यंत्र है, आवेदन आएगा तो जांच करेंगे

MP-TET के पेपर का स्क्रीनशॉट वायरल होने के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आया है। उन्होंने कहा- कूटरचित स्क्रीनशॉट दिखाकर सीधे मुख्यमंत्री के ओएसडी पर कीचड़ उछालने का षड्यंत्र किया गया है। जनजातीय वर्ग से एक योग्य और ईमानदार अधिकारी हैं। उन पर आरोप लगाया है। मिश्रा ने कहा कि जांच के लिए आवेदन आएगा तो जांच की जाएगी।
MP-TET के पेपर का स्क्रीनशॉट वायरल होने के मामले में प्रदेश में बवाल मच गया है। भोपाल के अजाक थाने में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री और मीडिया प्रभारी केके मिश्रा और व्यापमं के व्हिसिल ब्लोअर डॉ. आनंद राय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री सचिवालय में उपसचिव लक्ष्मण सिंह मरकाम ने केस दर्ज कराया है। दोनों के खिलाफ अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। लक्ष्मण सिंह का आरोप है कि दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए उनकी छवि धूमिल की है।
कांग्रेस नेता केके मिश्रा और डॉ. आनंद राय पर FIR:लक्ष्मण सिंह नाम के शख्स के मोबाइल से MP-TET का पर्चा लीक का लगाया था आरोप; दोनों बोले- हम डरने वाले नहीं