LIVE अपडेट्स मध्यप्रदेश:गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- गजब है, संन्यास की उम्र में कमलनाथ के सिर सेहरा बांध रही कांग्रेस

 LIVE अपडेट्स मध्यप्रदेश:गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- गजब है, संन्यास की उम्र में कमलनाथ के सिर सेहरा बांध रही कांग्रेस
SET News:

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को हुई कांग्रेस की बैठक में लिए गए निर्णय पर तंज कसा है। नरोत्तम ने कहा कि कांग्रेस का भविष्य क्या होगा? यह दिखाई देता है जब 77 वर्षीय कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का संकल्प लिया जाता है। गजब है, कांग्रेस संन्यास की उम्र में कमलनाथ के सिर सेहरा बंधवा रही है।

राज्य पुलिस सेवा के 21 अफसरों के तबादले
मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य पुलिस सेवा के 21 अफसरों के तबादले किए हैं। पीएचक्यू की एआईजी सुमन गुर्जर को डिप्टी कमांडेंट, 17वीं बटालियन शिवपुरी, एसपी एजेके भोपाल ज्योति ठाकुर को एडिशनल एसपी, बीना, एडिशनल एसपी पीटीसी इंदौर प्रमोद कुमार सोनकर को एडिशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर इंदौर, एडिशनल एसपी फोटो पीएचक्यू नीतू कुमरे डाबर को एसपी एजेके भोपाल, एसपी सीपीएमटी भोपाल भारतभूषण राय को डिप्टी कमांडेंट 7वीं बटालियन, भोपाल, एआईजी शिकायत पीएचक्यू संध्या राय को एडिशनल एसपी महिला सुरक्षा आईजी ऑफिस भोपाल पदस्थ किया गया है।

मैनिट में धरने पर बैठीं 300 छात्राएं
मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में सोमवार की रात 9 बजे घटिया खाने के विरोध में छात्राएं धरने पर बैठ गईं। छात्राओं ने मैनेजमेंट पर आरोप लगाया कि खाने की क्वालिटी ठीक नहीं है। पिछले तीन दिन से मेस में घटिया खाना मिल रहा है। यहां B.tech की करीब 300 छात्राओं ने धरना दिया। छात्राओं ने आरोप लगाया कि कोविड के नियमों के चलते उनका बाहर जाना प्रतिबंधित है। रात 10 बजे के बाद हॉस्टल में एंट्री नहीं मिलती है। ऐसे में मेस में खाना पड़ता है। छात्राओं के मुताबिक मेस के लिए हाल में एडवांस में 12 हजार रुपए जमा किए हैं, लेकिन खाना बहुत ही खराब है। बर्तनों को भी ठीक से साफ नहीं किया जाता। उन्हें यहां वाई-फाई तक की फैसिलिटी नहीं है। लॉन तक में भी नहीं जाने दिया जाता। देर रात 11.30 बजे मैनेजमेंट के आश्वासन पर छात्राओं ने धरना खत्म किया।

Related post