MP में डीजल ने फिर लगाई सेंचुरी:36 जिलों में 100 रुपए के पार हुआ, बालाघाट में सबसे महंगा; पेट्रोल 120 के करीब

 MP में डीजल ने फिर लगाई सेंचुरी:36 जिलों में 100 रुपए के पार हुआ, बालाघाट में सबसे महंगा; पेट्रोल 120 के करीब
SET News:

मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। 36 जिलों में डीजल ने सेंचुरी लगा दी है। डीजल के भाव 100 रुपए के पार पहुंच गए हैं। वहीं, पेट्रोल 120 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है। बालाघाट में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा है। यहां एक लीटर पेट्रोल 119.42 रुपए और डीजल की कीमत 102.31 रुपए हो गई है।

20 दिन में पेट्रोल-डीजल पर एवरेज 9-9 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं। एक बार ही ऐसा मौका रहा, जब रेट गिरे। करीब 5 महीने तक पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर चल रहे थे, लेकिन 15 मार्च से कीमतें बढ़ने लगीं। अप्रैल के पहले सप्ताह में ईंधन और भी महंगा हो गया है।

ऐसे जानिए रेट में अंतर

15 मार्च से 4 अप्रैल के बीच 20 दिन में सिर्फ 1 बार पेट्रोल-डीजल के रेट में एवरेज 21 पैसे की गिरावट हुई। छह बार रेट स्थिर रहे। यानी न कीमतें बढ़ी और न ही घटी। बाकी 13 दिन में रेट में बढ़ोतरी हुई। 15 मार्च को भोपाल में एक लीटर पेट्रोल 106.87 रुपए और डीजल 90.53 रुपए में मिल रहा था। 4 अप्रैल को पेट्रोल 116.16 रुपए और डीजल 99.30 रुपए लीटर पर पहुंच गया। यानी 20 दिन के भीतर पेट्रोल 9.25 और डीजल 9 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया। इंदौर में पेट्रोल 9.35 और डीजल 8.62 रुपए, ग्वालियर में पेट्रोल 9.17 और डीजल 8.65 रुपए महंगा हुआ है। जबलपुर में पेट्रोल पर 8.98 और डीजल पर 8.47 रुपए बढ़ गए।

5 महीने बाद फिर बढ़ने लगे रेट
पिछले साल मई से अक्टूबर के बीच 6 महीने के भीतर पेट्रोल और डीजल के रेट आसमान छू रहे थे। पेट्रोल 20.42 रुपए और डीजल 18.92 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो गया था। 3 नवंबर को पेट्रोल 118.83 रुपए और डीजल 107.90 रुपए में मिल रहा था। 4 नवंबर को केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने भी बड़ी राहत दी थी।

केंद्र के एक्साइज और प्रदेश सरकार के वैट घटाने के बाद पेट्रोल 11.97 और डीजल 16.95 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया था। इसमें केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 6.27 और डीजल पर 12.50 रुपए घटाए थे। वहीं, मध्यप्रदेश ने पेट्रोल के दामों पर 5.70 और डीजल पर 4.45 रुपए लीटर की कमी की थी। इसके बाद से ही भोपाल में पेट्रोल 106-107 रुपए और डीजल करीब 90 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था, लेकिन 15 मार्च से रेट फिर से बढ़ने लगे, जो अप्रैल के पहले सप्ताह में भी जारी है।

ये कीमतें बढ़ने की वजह
मध्यप्रदेश पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इससे यहां पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ रहे हैं। फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है।

इन जिलों में 100 के पार डीजल
आगर, आलीराजपुर, अनूपपुर, बड़वानी, बालाघाट, बैतूल, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, दतिया, देवास, धार, डिंडौरी, गुना, हरदा, नर्मदापुरम (होशंगाबाद), झाबुआ, कटनी, खंडवा, खरगोन, मंडला, मंदसौर, मुरैना, नीमच, पन्ना, रायसेन, रीवा, सतना, सिवनी, शहडोल, श्योपुर, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़ और उमरिया। पेट्रोल की बात करें तो एक भी ऐसा जिला नहीं है, जहां पर पेट्रोल के रेट 116 रुपए से कम हो। अधिकतम कीमत 119.42 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है। बालाघाट में सबसे महंगा पेट्रोल मिल रहा है।

महंगाई से आम आदमी परेशान
आम आदमी चौतरफा महंगाई की मार झेल रहा है। किचन के सामान से लेकर दूध तक महंगा है। वहीं, अब पेट्रोल-डीजल ने भी आम व्यक्ति का बजट गड़बड़ा दिया है। बता दें कि डीजल की बढ़ी कीमतों की वजह से ही सिटी बसों का सफर महंगा हो गया है। किराए में 1 से 2 रुपए तक बढ़ा दिए हैं। कोलार के अजय सिंह ने बताया, पेट्रोल के रेट बढ़ने के कारण परेशानी हो रही है। डीजल की वजह से महंगाई और बढ़ेगी।

Related post