मध्यप्रदेश # उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का डुमना विमानतल पर हुआ भव्य स्वागत

जबलपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मंगलवार को भारतीय वायुसेना के विमान से अपरान्ह 4 बजे डुमना एयरपोर्ट आगमन हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल मंगु भाई पटेल, केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री तथा वेटिंग इन मिनिस्टर राम किशोर ‘‘नाना’’ कावरे, सांसद राकेश सिंह, राज्यसभा सदस्य सुमित्रा बाल्मिक, विधायक अशोक रोहाणी, कमिश्नर अभय वर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा, सेना के वरिष्ठ अधिकारी, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन व पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने उनकी अगवानी कर आत्मीय स्वागत किया।
दिया गया गॉड ऑफ ऑनर
उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ का एयरपोर्ट डुमना में आत्मीय स्वागत के उपरांत राष्ट्रगान के धुन के साथ जवानों द्वारा उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया।
भेड़ाघाट के मनोहारी सौंदर्य को देखने पहुचें
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ मंगलवार को भेड़ाघाट जलप्रपात देखने पहुँचे। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी मौजूद थे। उन्होंने यहाँ माँ नर्मदा की गोद में बसे इस मनोहारी दर्शनीय स्थल के सौंदर्य को निहारा। यहाँ की प्राकृतिक छटा का लुत्फ उठाया और तारीफ की। संगमरमर की चट्टानों के बीच बने इस जलप्रपात की तुलना उन्होंने नियाग्रा फाल्स से की। यहाँ नर्मदा नदी की अथाह जलराशि जब ऊँचाई से गिरती है तो यहाँ धुँआ सा छा जाता है इसलिए इसे धुँआधार कहते हैं। यहाँ हर वर्ष मनाये जाने वाले नर्मदा महोत्सव की एक अलग ही पहचान है। धुआँधार जलप्रपात देखने के दौरान केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री तथा वेटिंग इन मिनिस्टर राम किशोर ‘‘नानो’’ कावरे, सांसद राकेश सिंह, राज्य सभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन व पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी मौजूद थे।
मॉं नर्मदा की महाआरती में हुए शामिल
संस्कारधानी जबलपुर में पुण्य सलिला मॉं नर्मदा की अलौकिक छटा बिखेर रहे पवित्र ग्वारीघाट में मंगलवार की शाम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सपत्नीक मॉं नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए और आरती की भव्यता देख भाव विभोर हो गये। उनके साथ प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल भी मॉं नर्मदा की आरती में शामिल हुए। उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ ने स्वास्तिवाचन, हर-हर नर्मदे, मॉं नर्मदा के जयकारों और नर्मदाष्टकम् के श्लोकों की गूँज के बीच पूरे विधि-विधान से पुरोहितों की मौजूदगी में मॉं नर्मदा की पूजा-अर्चना और आरती कर देश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
मॉं नर्मदा को साफ एवं स्वच्छ रखने की शपथ
इस दौरान 12 वर्षीय लाड़ली लक्ष्मी तेजस्वनी दुबे ने सभी को मॉं नर्मदा को साफ एवं स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई। उपराष्ट्रपति ने मॉं नर्मदा के विग्रह को शिरोधार्य किया और शीश नवा कर प्रणाम किया। पवित्र ग्वारीघाट का कोना-कोना फूलों और रंगों से बनी रंगोली से सजा था और दीपों से जगमगा रहा था।
विद्युतीय साज-सज्जा की दूधिया रोशनी की जगमगाहट के बीच जब पॉंच अर्चकों ने नर्मदा महाआरती को भव्यता दी, तो धर्म, अध्यात्म, आस्था और श्रद्धा से ग्वारीघाट का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
मॉं नर्मदा की भव्य आरती में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और प्रदेश के आयुष (स्वतंत्र प्रभार) तथा जल संसाधन राज्य मंत्री राम किशोर ‘‘नानो’’ कांवरे तथा सांसद राकेश सिंह एवं राज्य सभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक शामिल हुए।
ये भी रहे उपस्थित
धर्माचार्यों और संत समाज की मौजूदगी में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने भी नर्मदा आरती का दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। मॉं नर्मदा की भव्य महाआरती पंडित ओंकार दुबे के संयोजन में संपन्न हुई।