जबलपुर: मारपीट कर आईफोन मोबाईल छीनने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपियों की तलाश

 जबलपुर: मारपीट कर आईफोन मोबाईल छीनने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपियों की तलाश
SET News:

जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले धनवंतरी नगर चौकी क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी मे ठेकेदारी का काम करने वाले पिता पुत्र से मारपीट करने वाले दो आरोपियों को धनवंतरी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है पैसे के लेनदेन को लेकर बदमाशों ने पहले तो मारपीट की घटना को अंजाम दिया फिर उसके बाद आरोपियों ने घायल का मोबाइल छुड़ाकर मौके से फरार हो गए जहां पुलिस ने घायल की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है

धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी दिनेश गौतम ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि विजय नामदेव उम्र 50 वर्ष निवासी पीएनटी कालोनी धनवंतरी नगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह पीडब्ल्यूडी मे ठेकेदारी का काम करता है, रात में देवराज तिवारी का फोन आया जो बोला कि घर के सामने मिलो मुझे आपसे काम है, वह उठकर बाहर आया देखा कोई नहीं था, कुछ देर बाद देर रात एक ग्रे रंग की शैल्टोस कार एंव काले रंग की थार कार आयी देवराज तिवारी सचिन नामदेव के मकान की चाबी मांगने लगे जिससे पैसे लेना है उसने कहा अभी मकान का काम शेष है इसलिये कब्जा नहीं दे सकते है, तो देवराज तिवारी एवं देवराज के साथी जो शराब पिये हुये थे, मकान की चाबी को लेकर उसे विवाद कर गालीगलौज करने लगे विरोध करने पर डण्डे से मारपीट करने लगे भाई विवेक बचाने आया तो भाई विवेक के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया जिससे दोनो को हाथ, पीठ मे चोटे आ गयी , उसका बेटा एवं अन्य लोग बचाने आये तो देवराज ने उसका आईफोन मोबाईल छीन लिया और सभी जान से मारने की धमकी देते हुये वहॉ से भाग गये, जहां पुलिस ने घायल की शिकायत पर धारा 296,115(2), 304, 351(2), 3(5) बीएनएस का मामला दर्ज किया है,

दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
चौकी प्रभारी दिनेश गौतम ने जानकारी देते हुए बताया है कि देर रात 5 से 6 बदमाशों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया दिया जहां पुलिस ने घायल की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है वही दोनों आरोपियों के नाम पता पूछने पर आरोपियों ने अपना नाम जगदेव उर्फ देवराज तिवारी, यशवंत पटेल बताया जहां पुलिस ने इन आरोपियों से वाहन जब्त किये है, जहां पुलिस इनके अन्य साथियों की भी सर गर्मी से तलाश कर रही है पुलिस का कहना है कि जल्दी अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा

jabalpur reporter

Related post