जबलपुर में ट्रैक्टर से कुचलकर आदिवासी की हत्या:नाली को लेकर रात में भाई से झगड़ा, सुबह चढ़ा दिया ट्रैक्टर; साथ बैठे ग्रामीण की मौत

जबलपुर में ट्रैक्टर से रौंदकर एक आदिवासी की हत्या का मामला सामने आया है। घटना शहर से 65 किमी दूर बेलखेड़ा के केवलारी गांव में हुई। आरोपी का बीती रात अपने भाई के साथ नाली को लेकर झगड़ा हुआ था, रविवार सुबह 9 बजे उसने भाई और उसके साथ बैठे दोस्त पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं भाई गंभीर रूप से घायल है। गांव वालों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के मुताबिक केवलारी निवासी किसन सिंह गौड़ (45) और लक्ष्मण प्रसाद लोधी गांव में राजू राजपूत की किराना की दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान लक्ष्मण का भाई पवनेंद्र लोधी वहां ट्रैक्टर लेकर पहुंचा और दोनों के ऊपर चढ़ा दिया। जिससे किसन की मौके पर ही मौत हो गई, और लक्ष्मण गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना में प्रमोद शुक्ला के घर की दीवार भी गिर गई है।
दो दिन से नाली को लेकर चल रहा विवाद
आरोपी पवनेंद्र और लक्ष्मण सगे भाई हैं। दोनों भाइयों में दो दिन से नाली को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार को भी उनके बीच विवाद हुआ था। बताते हैं कि थाने में भी ये मामला पहुंचा था, लेकिन बेलखेड़ा पुलिस ने हल्के में लिया। रविवार सुबह फिर इसे लेकर विवाद हुआ। इसके बाद पवनेंद्र ने इस वारदात को अंजाम दे दिया।
ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
ट्रैक्टर चढ़ाकर सरेआम की गई इस हत्या से गांव वाले आक्रोशित हो गए। उन्होंने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं जब बेलखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा। पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया। बेलखेड़ा TI विजय अम्भोरे ने कहा कि बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।
विधायक बोले- ट्रैक्टर से रौंदे जा रहे आदिवासी
बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव ने इस हत्याकांड की निंदा की। कहा कि एक तरफ मप्र की सरकार आदिवासियों की हिमायती होने का दावा करती है, दूसरी ओर आदिवासियों को दबंग ट्रैक्टर से रौंद देते हैं। इस मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। लीपापोती हुई, तो हम विधानसभा में मामला उठाएंगे।